यूपी भाजपा और कांग्रेस के बीच ट्विटर वार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर तंज. कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने किया पलटवार. केशव ने लिखा है कि कांग्रेस मुक्त विधान परिषद बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद! वहीं दीपक सिंह ने पलटवार किया केशव जी कांग्रेस वह विचारधारा है जिसने आपकी पार्टी के लोकसभा से मुक्त होने पर ताना नहीं मारा अपने सांसद से इस्तीफा दिलाकर भाजपायुक्त किया था, आज आपका यह ट्वीट देख अटल जी की आत्मा विचलित होगी कि कांग्रेस और आपकी मानसिकता पर लोग दुःखी हों अथवा खुश.?